नीर भरी बदली
नीले आकाश तले
बादलों की छाव में
कब आकर बरस गयी
नीर भरी बदली
सीने में अहसासों का भार लिये
मन में उमंगों का वार लिये
प्रियतम से मिलने को आतुर
फिर से छलक गयी
नीर भरी बदली
नैनों में सपनों का शुमार
होठों पर मिलन का खुमार
तन पर पहले प्यार की फुहार
अपने में समेटे हुए
फिर से छलक गयी
नीर भरी बदली
मेरे जीवन आकाश में
साँसों के तार में
मुस्कान के प्यार से बंधी
नव रस की वर्षा कर गयी, यह
नीर भरी बदली.........