Friday, June 8, 2012

ज़िंदगी जीने के लिए



हर पल एक जदोज़हद जारी है,
हर पल एक कोशिश जारी है,
ज़िंदगी जीने के लिए।

बहुत से सामान जुटाये जाते हैं,
हर पल एक नया सपना,
एक नया अरमान,
आँखों में उतर आता है
ज़िंदगी जीने के लिए....

अंजाना अनचीन्हा अनदेखा,
नवीन पल नवीन स्वपन सा
मुसकुराता हुआ
वक़्त के साथ हाथ पकड़ कर,
एक नया अहसास दे जाता है
ज़िंदगी जीने के लिए........

संजोना है, हमें हर सपने को
सम्हालना है हर अहसास,
होठों पर सजा कर मुस्कान को

इंतज़ार करना है फिर
एक नए पल नए स्वप्न का
नवीन पल के अहसास का
सफर यह जारी रखना है
ज़िंदगी जीने के लिए........