सवालों के घेरों में घिरी है ज़िंदगी
हर नया पल एक नया सवाल को जन्म देता है
हर अगला पल पिछले सवाल का जवाब ढूंढ लेता है
ये एक चक्रव्युह
है
जहां इंसान बस सवाल बन कर रह जाता है
सुबह से शाम तक बस सवाल ही सवाल
रात से सुबह तक बस
सवाल ही सवाल
प्रश्न-चिन्ह बन कर रह गई है ज़िंदगी
खुद अपने से ही सवाल पूछते हैं,
यहाँ क्यूँ हैं हम
कहाँ जायेंगे यहाँ से हम
कहाँ से आये और
किस दिशा में जाएंगे हम
क्यूँ नहीं ढूंढ लेते
कुछ सवालों के जवाब हम
कब होगा सवालों का
अंत-हीन सिलसिला
No comments:
Post a Comment