ये यादें भी बहुत अजीब होती
हैं,
कुछ यादें,बुरा
स्वप्न सी
सीने में दफ्न हो जाती हैं,
तो कुछ यादें,
जीवन-बन को महका देती हैं।
मुस्काते लबों पर
अश्रु-शबनम बिखेर देती हैं,
पर कुछ यादें
रोती आँखों को मुस्कुराहट से
भर देती हैं।
बड्ते कदम को रोक
देती हैं ये यादें,
तो कुछ,
रोके कदमों में
जान डाल देती हैं ये यादें।
कुछ यादें,
जीवन भर का
साथ बन जाती हैं ,
वहीं कुछ,
कपूर बन
पल में हवा में घुल जाती हैं।
सीने में शूल बन चुभ जाती हैं
कुछ यादें,
तो कुछ
साँस में बस जाती जाती हैं
ये यादें
फिर भी,
ये यादें ही जीवन का सहारा
है,
तो कुछ,
जीना मुश्किल कर देती हैं
ये यादें।
ReplyDeleteIf you are looking Best Packers and Movers so Just Visit At:
Movers and Packers Pune
Movers and Packers Mumbai
Movers and Packers Gurgaon