खामोश शब्द
कुछ न कहते हुए,
खामोशी
से
हाथ
थम लेना,
बहुत
कुछ कहता है।
आंखो
से बहते अशकों को
अपनी
आँखों में
चुपके
से समेट लेना।
बहुत
कुछ कहता है।
थके
हुए कदमों में
अपने
कदमों को
मिला
देना
बहुत
कुछ कहता है।
खामोश
निगाहों को
अपने
नजारों से
महका
देना
बहुत
कुछ कहता है।
No comments:
Post a Comment