Tuesday, August 6, 2013

अनूठे सवाल


कलियों के चेहरे
किस लिए खिले खिले रहते हैं
किस लिए गर्दन में खम
लिए नयन मूँदे रहते हैं।

क्यूँ शबनमी होठों से
मुस्कान के मोती झरते हैं,
किसके आने की आहट से ही,
गेसू सँवर जाते हैं,

अध्मुंदे नयन,पलक
बिछोने बिछा कर
सोते हुए भी जगे
जगे से रहते है



गुंचो के शहर में
यह शोर मचा है,
जमाना ज़ाहिर हैं ये बातें,
एक गुल ही हैं,
जो हर खयाल से
गाफिल से रहते हैं।



No comments:

Post a Comment